
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Road Accident : जालंधर-कपूरथला रोड पर स्थित मंड के पास भीषण हादसे की खबर है। इस हादसे में तीन लोगों की माैत हो गई। पंजाब रोडवेज की बस जब कपूरथला रोड स्थित सेठ हुक्म चंद कॉलोनी के पास पहुंची, तभी ड्राइवर को अचानक नींद आ गई। नींद की झपकी ने बस को बेकाबू कर दिया और वह सड़क के दूसरी ओर चली गई और छोटे हाथी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छोटे हाथी वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान कपूरथला सब्जी मंडी से जुड़े व्यापारियों के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे सुबह सब्जियां लेकर जालंधर की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग रोड सेफ्टी को लेकर चिंता जता रहे हैं। गुस्साए लोगों ने रोड जाम किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











