
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) punjab flood update : भारत के काफी इलाकों में बारिश ने आफत मचाई हुई है। इस वजह से काफी क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिती बनी हुई है। आपको बता दें कि हिमाचल के पौंग डैम का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया है और इस वजह से इस डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। भाखड़ा डैम की बीत करें तो पानी फिलहाल खतरे के निशान से थोड़ा नीचे है और वहीं सुखना झील के गेट भी खोल दिए गए हैं, इस वजह से घग्गर में पानी बढ़ने की संभावना है।
Punjab flood update जम्मू-कश्मीर में भी रावी का स्तर बढ़ने से पठानकोट की कुछ चैंकियां और सीमा क्षेत्र पानी में डूब चुके हैं। वहीं, रणजीत सागर बांध का जलस्तर 522 मीटर पहुंच चुका है और खतरे के निशान से कुछ 5 मीटर की दूरी पर है। इस पर प्रशासन का कहना है कि फिलहाल स्थिती ठीक है, लेकिन आने वाले दिनों में स्तर बढ़ता है तो खतरा हो सकता है। दूसरी तरफ हिमाचल में भारी बारिश से ब्यास तांडव कर रही है, जिस कारण होशियारपुर, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी और तरनतारन बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। तरनतारन में भी हरिके हेड्स में पानी बढ़ने से कई गांवों में पानी जा चुका है।
Punjab flood update : चंडीगढ़ में बारिश
चंडीगढ़ के मौसम की बात करें तो आने वाले कुछ दिनों तक हलकी बारिश के आसार हैं। 22 और 24 अगस्त को फिर से बारिश के कुछ दौर आ सकते हैं, क्योंकि पंजाब और साथ लगते पाकिस्तान के ऊपर अप्पर एयर साइक्लोविक सर्कुलेशन की वजह से 18 अगस्त को बारिश की संभावना बताई गई। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी की वजह से नमी उत्तर भारत की ओर पहुंचेगी और पड़ोस के पहाड़ी राज्यों के साथ चंडीगढ़ और पंजाब में भी 22 और 23 अगस्त को अच्छी बारिश करेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











