
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Three schools in Delhi received bomb threats : दिल्ली के तीन स्कूलों को आज बम की धमकी मिली, जिसके बाद एहतियात के तौर पर स्कूलों को खाली करा लिया गया। इन स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल, मॉडर्न कॉन्वेंट और श्री राम स्कूल शामिल हैं। दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह 7 बजे स्कूल के अंदर एक विस्फोटक उपकरण होने की सूचना मिली। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की कई टीमें मौके पर पहुँच गई हैं और तलाशी अभियान जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर फायर डिपार्टमेंट को जानकारी मिली। सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। इससे पहले जुलाई में दिल्ली के 20 से ज़्यादा स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली थी। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम की धमकी मिली थी। बम की धमकी मिलते ही दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की एक टीम मौके पर पहुँच गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











