
बीजापुर (वीकैंड रिपोर्ट) – Naxalites carried out IED blast in Bijapur : यहां नक्सलियों द्वारा लगाए आईईडी में विस्फोट होने से पुलिस जवान का बलिदान हो गया, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट सुबह इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में उस समय हुआ जब राज्य पुलिस की एक इकाई, डीआरजी की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। विस्फोट में डीआरजी जवान दिनेश नाग शहीद हो गए और तीन अन्य कर्मी घायल हो गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल कर्मियों का प्रारंभिक उपचार किया गया और उन्हें जंगल से बाहर निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है, फिलहाल उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें रायपुर लाया जा सकता है, फिलहाल जवानों की टीम इलाके की सर्चिंग कर रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











