
वीकैंड रिपोर्ट: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बातचीत के बाद भी यूक्रेन युद्ध का कोई ठोस परिणाम नहीं निकल पाया और यूरोपीय नेताओं की बयानबाजी और सख्त हो गई है। यूरोपीय नेताओं ने कहा कि मास्को ये तय नहीं करेगा कि यूक्रेन यूरोपीय संघ में शामिल होगा या नाटो में। ऐसे में EU के नेताओं ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का समर्थन किया और उनके देश को गठबंधन चुनने के पूरे अधिकार के बारे में बात की। वहीं, उन्होंने रूस पर कड़े प्रतिबंधों को जारी रखने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कलास ने सोमवार को ब्रुसेल्स में विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद घोषणा करते हुए कहा कि EU रूस के खिलाफ 19वां प्रतिबंध पैकेज तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि जब तक रूस पूरी और बिना शर्त युद्धविराम पर सहमत नहीं होता, तब तक मॉस्को के साथ किसी भी रियायत पर चर्चा नहीं की जानी चाहिए। वहीं, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने जोर देकर कहा कि रूस को यूक्रेन के गठबंधनों, जैसे कि नाटो या ईयू में शामिल होने, पर कोई वीटो अधिकार नहीं दिया जा सकता।
यूक्रेन के बिना यूक्रेन के भविष्य पर कोई बातचीत नहीं हो सकती
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं के समर्थन को सराहते हुए कहा कि रूस शांति के प्रति गंभीर नहीं है और सिर्फ टाइम हासिल करने की कोशिश कर रहा है। टेलीग्राम चैनल पर लिखाते हुए उन्होंने कहा कि ये साफ पता चल रहा है कि किस तरह रूस युद्ध और कब्जे को जारी रखने के लिए समय खरीदने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने भागीदारों के साथ मिलकर रूस पर दबाव बढ़ाने की बात कही। साथ में उन्होंने सब को बताया कि यूक्रेन के बिना यूक्रेन के भविष्य पर कोई बातचीत नहीं हो सकती। जेलेंस्की ने पांच सिद्धांतों पर जोर दिया, जैसे कि, युद्धविराम, मजबूत सुरक्षा गारंटी, और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को बलपूर्वक न बदलने का सिद्धांत शामिल है।
Ukraine ने किया Russia की मागों को अस्वीकार
जानकारी के अनुसार, पुतिन ने मांग की कि यूक्रेन नाटो में शामिल होने के बारे में भूल जाए, साथ ही अपनी सेना को काफी हद तक कम करे और चार यूक्रेनी क्षेत्रों- डोनेट्स्क, लुहान्स्क, खेरसन और जापोरिजिया से अपनी सेना वापस ले ले, क्योंकि इनपर रूस ने आंशिक रूप से कब्जा कर लिया है। वहीं,यूक्रेन ने इन मांगों को अस्वीकार किया और कहा कि ये उसकी संप्रभुता पर हमला है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











