
नवांशहर (वीकैंड रिपोर्ट): नवांशहर में पुलिस द्वारा ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। विजटर वीजा पर कनाडा भेजने का झांसा देकर 3.30 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामना आया है। वहीं, थाना औड़ की पुलिस ने आरोपी एजेन्ट हरजोत राय पुत्र सरवण सिंह निवासी गांव पारोवाल (गढशंकर) जिला होशियारपुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि शिकायत में अभिषेक राम पुत्र आत्मा राम निवासी गांव बहादरपुर तहसील नवांशहर का कहना है कि किसी की जानकारी से उन्हें ट्रैवल एजेन्ट हरजोत राय के बारे में पचा चला था। इसके बाद बातचीत हुई, जिसमें विजटर वीजे पर कनेडा जाने का सौदा 14 लाख रुपए में तय हुआ था। ऐसे में उन्होंने 4 लाख रुपए पहले और बाकी के 10 लाख वीजा आने के बाद देने थे। शिकायतकर्ता का कहना है कि एजेन्ट को उसने 4 लाख रुपए दे दिए पर न तो उसने उन्हें विदेश भेजा तथा न ही उसके पैसे वापिस कर रहा है।
वहीं शिकायतकर्ता ने बताया कि पुलिस को शिकायत करने के बाद एजेन्ट ने उसे 70 हजार रुपए वापिस दिए और बाकि की राशि वापिस करने का वायदा करके भी वापिस नही किए। जब उसने अब राशि वापिस मांगी तो उसे धमकियां दी जा रही हैं। इस वजह से पीड़ित ने एस.एस.पी.को दी गई शिकायत में राशि वापिस करवाने और आरोपी एजेन्ट खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











