
पंजाब (वीकैंड रिपोर्ट)- फिरोजपुर के थाना खुईयां सरवर से एक नाबालिगा के साथ दुष्कर्म की खबर सामने आई है। यहां के अंदर आते एक गांव में एक नाबालिगा के साथ गांव के ही लड़कों द्वारा दुष्कर्म किया गया। परिजनों ने नाबालिगा को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के चलते नाबालिगा कि उम्र कुछ 14 साल की है। सुबह वे अपनी दादी के घर पैदल जा रही थी तभी दो युवक मोटरसाइकिल पर आए, उनमें से एक ने लड़की को पकड़कर जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाया और उसे दूर खेतों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद उसे गांव के निकट छोड़कर भाग गए।
इसके बाद युवती ने घर पहुंचकर इसके बारे में अपने माता-पिता को बताया, जिसके बाद उसे तुरंत उपचार और मैडीकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका मैडीकल किया जा रहा है। वहीं, थाने के प्रभारी मनिंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने की सूचना मिली थी। फिलहाल पुलिस द्वारा नाबालिगा के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और युवती के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शीघ्र उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











