
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Innocent Hearts School Celebrated Independence Day : भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने “स्वतंत्रता में ही हमारा अस्तित्व” थीम के अंतर्गत देशभक्ति की भावना, रचनात्मकता और जागरूकता से भरपूर गतिविधियों की सप्ताहभर चलने वाली श्रृंखला का आयोजन किया। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को उजागर करने का माध्यम बना, बल्कि उन्हें स्वतंत्रता के महत्व और राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति सजग नागरिक बनने की प्रेरणा भी प्रदान करता रहा।

प्री-स्कूल के बच्चों ने हिंदी कविता पाठ और विविधता में एकता गतिविधियों का आनंद लिया। कक्षा 1 व 2 के बच्चों ने “स्वतंत्रता सेनानियों को सलाम” कलरफुल कॉस्ट्यूम परेड में भाग लिया। कक्षा 3 व 4 के बच्चों ने राष्ट्रीय प्रतीकों से प्रेरित देशभक्ति शिल्पकला में भाग लिया, कक्षा 5 के बच्चों ने नारों पर आधारित पोस्टर बनाए तथा कक्षा 6 के बच्चों ने त्रिरंगा कुलिनरी आर्ट (पाक कला) गतिविधि में अपनी रचनात्मकता दिखाई।


-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











