
ग्वालियर (वीकैंड रिपोर्ट)- Radha-Krishna will be adorned with jewelry worth 100 crores : आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सभी मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है। ग्वालियर में जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण का श्रृंगार 100 करोड़ रुपये के रियासत कालीन गहनों से किया जाएगा। यह श्रृंगार साल में केवल एक बार जन्माष्टमी के दिन होता है। सिंधिया राजाओं द्वारा 1921 में बनवाए गए मंदिर में यह राजसी परंपरा आज भी जीवित है। दर्शन करने हजारों श्रद्धालु उमड़ते हैं।
सबसे खास बात यह है कि भगवान राधा कृष्ण जब ये गहना धारण करेंगे तो उनकी पहरेदारी में 200 से अधिक सुरक्षा के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी। ग्वालियर के फूलबाग स्थित प्राचीन मंदिर में जिस बेशकीमती गहनों से राधा-कृष्ण को सजाया जाएगा, उसे पूरे साल बैंक की लॉकर में सुरक्षित रखा जाता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











