
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Shri Krishna Janmashtami today : आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाई जा रही है। आज कान्हा का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है साथ ही तरह के भोग, पकवान और स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग अर्पित किया जाता है। धार्मिक मान्याताओं के अनुसार जन्माष्टमी पर कान्हा के प्रिय भोग अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं। आज जन्माष्टमी के मौके पर माखन में मिश्री डालकर चांदी के पात्र में कान्हा को भोग लगाएं। कान्हा को माख-मिश्री का भोग लगाने से सुख, आनंद और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। भगवान कृष्ण को पंजीरी का भोग अर्पित करने से व्यक्ति के जीवन में आने वाले स्वास्थ्य संबंधी कष्ट दूर हो जाते हैं। जन्माष्टमी पर दूध से बनी मिठाईयों का भोग लगाने से कान्हा जल्द प्रसन्न होते हैं।
कृष्ण जन्माष्टमी 2025 पूजा मुहूर्त
कृष्ण जन्माष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त – 16 अगस्त को तड़के 12 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक
कुल अवधि- केवल 43 मिनट
मध्यरात्रि का क्षण – 16 अगस्त को सुबह 12:26 पर
चन्द्रोदय समय – रात 11:32 बजे
जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र का समय
रोहिणी नक्षत्र आरंभ – 17 अगस्त को सुबह 4 बजकर 38 मिनट से
रोहिणी नक्षत्र समाप्त – 18 अगस्त को सुबह 3 बजकर 17 मिनट तक
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











