
वीकैंड रिपोर्ट: SBI में अकाउंट रखने वालों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। 15 अगस्त, 2025 से भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए Online IMPS ट्रांसफर पर शुल्क लागू करने की घोषणा कर दी है।
फिलहाल, अभी तक इस सुविधा को बिना किसी परेशानी के मुफ्त में इस्तेमाल किया जा रहा था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि IMPS एक रियल-टाइम फंड ट्रांसफर सेवा है। इसके जरिए 24 घंटे और साल के सभी दिनों में तत्काल पैसे भेजे जा सकते हैं और एक बार में ज्यादा से ज्यादा पांच लाख रुपये तक का लेन देन किया जा सकता है।
जानिए नए नियम
वही, नए नियमों के चलते इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या UPI के माध्यम से 25,000 रुपये तक के IMPS ट्रांसफर पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इसके विपरीत अगर आप 25,001 रुपये से 1 लाख रुपये तक का लेनदेन करते हैं तो उसपर 2 रुपये और जीएसटी लगेगा। 1 लाख से 2 लाख रुपये तक का करते हैं तो 6 रुपये और जीएसटी और 2 लाख से 5 लाख रुपये तक का लेनदेन करते हैं तो 10 रुपये और जीएसटी का शुल्क देना होगा। वहीं, ये बदलाव केवल ऑनलाइन लेनदेन पर लागू होगा।
ऐसे में अगर आप सरकारी और निजी संस्थानों के विशेष वेतन पैकेज खाता धारक हैं तो उनपर ये शुल्क लागू नहीं होंगे। वहीं, शाखा-से-शाखा IMPS ट्रांसफर के लिए पहले की तरह राशि के आधार पर 2 रुपये से 20 रुपये और जीएसटी का शुल्क लिया जाएगा। इसके साथ ही दूसरे बैंकों में भी अलग-अलग शुल्क संरचना है। अगर केनरा बैंक की बात करें तो कुछ 1,000 रुपये तक के ट्रांसफर पर कोई शुल्क नहीं है, लेकिन इससे ज्यादा राशि पर 3 रुपये से 20 रुपये और जीएसटी लिया जाता है। पंजाब नेशनल बैंक में भी 1,000 रुपये तक का लेनदेन मुफ्त है और 1,001 रुपये से ज्यादा पर 5 रुपये से 10 रुपये और जीएसटी का शुल्क लगाया जाता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











