
नागपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- The wife died on the road in front of her husband : यहां सोमवार को नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ह्दयविदारक दृश्य से सब हैरान रह गए। 35 वर्षीय अमित यादव अपनी पत्नी ग्यारसी का शव मोटरसाइकिल पर बांधकर ले जा रहा था, राह में लोग हैरान थे, कुछ ने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह बिना रुके आगे बढ़ता गया। अमित मध्य प्रदेश के सिवनी के रहने वाले हैं और पिछले 10 सालों से नागपुर के कोराडी के पास लोनारा में रह रहे हैं।
रक्षाबंधन के मौके पर अमित अपनी पत्नी के साथ बाइक पर लोनारा से देवलापार होते हुए करणपुर जा रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे, देवलापार थाना क्षेत्र के मोरफटा इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें ग्यारसी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद अमित ने आसपास के लोगों और वाहनों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई भी उनकी सहायता के लिए आगे नहीं आया। आखिरकार उन्होंने शव को बाइक से बांधकर ले जाना शुरू किया।
इस दौरान हाईवे पुलिस ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की, लेकिन अमित नहीं रुके। बाद में पुलिस ने उन्हें रोककर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागपुर के मेयो अस्पताल भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











