
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Emergency landing of air india flight : केरल के तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI 2455 को चेन्नई डाइवर्ट करना पड़ा। यह इसलिए करना पड़ा क्योंकि टेक्निकल एरर और खराब मौसम की वजह बाधा बन रहे थे। इस फ्लाइट में कांग्रेस के कई सांसदों समेत करीब 100 यात्री सवार थे, जिनमें सांसद केसी वेणुगोपाल भी शामिल थे। एयरबस A320 विमान से संचालित उड़ान AI2455 दो घंटे से ज्यादा समय तक हवा में रही।
वहीं, कांग्रेस सांसद वेणुगोपाल ने बताया कि एअर इंडिया के विमान में वह और कई सांसदों के साथ सैकड़ों यात्री सवार थे। उन्होंने कहा कि विमान एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गया।एअर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, 10 अगस्त को विमान संख्या AI2455 तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रहा था। विमान में सवार कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि चेन्नई में जब इमरजेंसी लैंडिंग की पहली कोशिश हुई, तब रनवे पर एक दूसरा विमान खड़ा था। पायलट ने स्थिति को भांपते हुए विमान को दोबारा हवा में ले जाकर दूसरी कोशिश में सुरक्षित लैंडिंग कराई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











