
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) – Gold Rate : सोने की कीमतें आसमां छू रही हैं। आज, 7 अगस्त को भारतीय बाज़ार में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,02,550 रुपये की दर से बिक रहा है, जबकि एक दिन पहले इसका भाव 1,02,330 रुपये था. यानी रेट में 220 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है जिससे सोने की कीमत पर भी असर पड़ा है।
Gold Rate दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों में 24 कैरेट शुद्ध सोना ₹1,02,400 प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड देश के सभी बड़े शहरों 93 हजार प्रति 10 ग्राम के पार है। देश के प्रमुख बाजारों में आज 1 किलो चांदी ₹1,16,100 पर कारोबार कर रही है, जो कि कल के मुकाबले ₹1000 अधिक है। को 10 ग्राम सोने के दाम में ₹100 की बढ़ोतरी हुई है। वहीं चांदी ने भी छलांग लगाई है और कीमत में ₹1000 तक की तेजी आई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











