
वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)- International News : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पाकिस्तान प्रेम परवान चढ़ता दिख रहा है। एक तरफ ट्रंप भारत पर टैरिफ मिसाइल गिरा रहे हैं तो दूसरी तरफ पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर दो महीने में दूसरी बार अमेरिका का दौरा करने जा रहे हैं। जनरल असीम मुनीर यूएस सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के कमांडर जनरल माइकल ई. कुरिल्ला के विदाई समारोह में भाग लेने के लिए अमेरिका की यात्रा करने जा रहे हैं।
मुनीर का पिछला वॉशिंगटन दौरा भारत के पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचा ध्वस्त करने के कुछ हफ्ते बाद हुआ था। यह पहली बार था जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख का स्वागत बिना राजनीतिक नेतृत्व की मौजूदगी के किया। पूर्व में पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख अमेरिकी राष्ट्रपति से मिल चुके हैं, लेकिन वे सैन्य शासन के तहत राष्ट्र के प्रमुख भी थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











