
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Cash scandal : सुप्रीम कोर्ट ने कैश कांड मामले में जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका खारिज कर दी है। जस्टिस वर्मा ने जांच प्रक्रिया की वैधता को कोर्ट में चुनौती दी थी।
उन्होंने एक जांच समिति की रिपोर्ट और तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश द्वारा उन्हें पद से हटाने की सिफारिश को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी। आपको बता दें कि मार्च 2025 में दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के आधिकारिक आवास पर आग लगाने के दौरान बड़ी मात्रा में आधे जले पैसे मिले।
तत्कालीन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने तीन जजों की इन‑हाउस कमेटी बनाई थी। कमेटी ने जांच के बाद जस्टिस वर्मा को ‘गंभीर अनियमितता’ का दोषी माना था। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान याचिका पर कई सवाल उठाए। पीठ ने कहा, “यदि आपको यह प्रक्रिया ही अवैध लग रही थी, तो आप जांच में भाग क्यों लिए? क्या आप तुरंत चुनौती नहीं दे सकते थे?
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











