
देहरादून (वीकैंड रिपोर्ट) – Devastation in Uttarakhand : उत्तराखंड में मची तबाही के बाद जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंड अलर्ट जारी किया गया है। सरकार ने एहतियातन 9 जिलों के स्कूलों में छुट्टी कर दी है। आज सुबह से बागेश्वर, कोटद्वार समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। धराली में चार स्थानीय लोगों की मौत हुई है और कई मजदूर लापता हैं। 15 घर तबाह हो गए हैं जबकि जबकि 6 से 7 दुकानों को नुकसान पहुंचा है। एनडीआरएफ की टीमें मौके पर रेस्क्यू अभियान चला रही हैं।
आईटीबीपी की टीमें भी राहत कार्यों में लगी हैं। राज्य और केंद्र सरकार स्थिति पर लगातार नजर रख रहीं हैं। उत्तरकाशी में जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर धराली गांव के ऊपर खीरगंगा में मंगलवार दोपहर बादल फटने से खीरगंगा नदी में सैलाब आ गया। तेजी से आए मलबे और पानी की चपेट में आने से धराली का मुख्य बाजार पूरी तरह तबाह हो गया। साथ ही प्रसिद्ध कल्प केदार मंदिर भी पूरी तरह मलबे में बह गया है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली के पास खीर गंगा नदी के ऊपर बादल फटने से बाढ़ आ गई, जिससे वहां स्थित 20-25 होटल और होम स्टे के बहने और 50 लोगों के लापता होने की सूचना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











