
रांची (वीकैंड रिपोर्ट)- Road Accident : झारखंड के देवघर में बस और ट्रक की टक्कर में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई कांवड़िए घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर है। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर 18 लोगों की मौत की जानकारी दी। यह हादसा आज सुबह 5 बजे देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास नवापुरा गाँव में हुआ। बताया जा रहा है कि मलबे में कई शव फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आधा हिस्सा पूरी तरह से ज़मीन में धंस गया। सभी मृतक बिहार के मासूमगंज के बताए जा रहे हैं।
40 कांवड़ियों से भरी यह बस देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी। देवघर से 18 किलोमीटर पहले बस विपरीत दिशा से आ रहे सिलेंडरों से भरे एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, बस चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद चालक सीट समेत सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकाला और मोहनपुर थाने को सूचना दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











