
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Religious News : कल नागपंचमी है और इस दिन भगवान शिव के साथ नाग देवता की पूजा का विधान है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार, नाग देवता पृथ्वी और पाताल लोक के संरक्षक माने जाते हैं। नाग पंचमी के दिन भगवान शिव और नाग देवता की विधिवत पूजा करनी चाहिए। इस साल नाग पंचमी पर्व पर शिव वास योग का निर्माण हो रहा है। साथ ही रवि योग और शिववास योग का संयोग बन रहा है। इस शुभ अवसर पर भगवान शिव कैलाश पर्वत में जगत जननी मां पार्वती के साथ रहेंगे। लोग मिट्टी से नाग देवता बनाकर या प्रतिमा पर दूध, चंदन, दूर्वा व अक्षत आदि अर्पित करें। श्री सर्प सूक्त का पाठ करें।
शिवलिंग पर दूध अर्पित करना अत्यंत शुभ माना गया है। कुंडली में राहु-केतु की स्थिति ठीक ना हो तो भी इस दिन नागों की विशेष पूजा करके लाभ पाया जा सकता है। नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर शहद अर्पित करना बहुत ही शुभ माना जाता है। माना जाता है कि शिवलिंग शहद चढ़ाने से परिवारिक कलह और शनि दोष से मुक्ति मिलती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











