
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – आज संसद में मानसून सत्र को लेकर ऑपरेशन सिंदूर पर बहस होनी है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई का जिक्र करने के लिए रामायण का हवाला दिया। रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सोमवार को पोस्ट में कहा कि जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की तो लंका जल गई। जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की तो आतंकवादी शिविरों को आग का सामना करना पड़ा।
आज, 28 जुलाई से संसद में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर तीखी बहस शुरू होने वाली है। 16 घंटे तक चलने वाली इस बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष के सदस्यों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े इन दो मुद्दों पर तीखी बहस होने की उम्मीद है। रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस से यह कहना चाहेंगे कि संसद में देश विरोधी बात ना करें, वो कोई भी ऐसी बात ना कहें, जिससे भारतीय सेना को ठेस पहुंचे। ऑपरेशन सिंदूर भारत के बदलते हुए चेहरे का प्रतीक है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











