
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)– Jalandhar News : जालंधर सिविल अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में आक्सीजन प्लांट में टेक्निकल फाल्ट आने से तीन मरीजों की माैत हो गई। ये मरीज आए तो नए जीवन की आस में इलाज कराने के लिए लेकिन उन्हें क्या पता था कि यहां पर उन्हें माैत मिलेगी। अब सवाल ये है कि इन माैतों का जिम्मेवार काैन है। क्योंकि अब धीरे-धीरे सब पल्ला झाड़ेंगे।
सूचना मिलने पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी। बलबीर सिंह ने कहा कि जिन मरीजों की मौत हुई है, वे ICU में थे और उनकी हालत पहले ही गंभीर थी… ऑक्सिजन की सप्लाई थोड़ी देर के लिए बंद हो गई थी, लेकिन इसे तुरंत चालू कर दिया गया था… बस थोड़ी देर के लिए प्रेशर कम हुआ था। सिविल प्रशासन की लापरवाही के कारण जिन मरीजों की मौत हुी है, उनमें एक मरीज सांप के डसने का इलाज करवा रहा था व दूसरा मरीज टीबी की बिमारी से पीड़ित था। इनके अलावा तीसरा मरीज नशे की ओवरडोज के कारण अस्पताल में भर्ती हुआ था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











