
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Monsoon Session : संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। संसद की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया। बिहार मतदाता सूची संशोधन पर चर्चा को लेकर विपक्ष ने नारेबाजी की। हंगामे के कारण लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसी प्रकार राज्यसभा में भी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सोमवार को भी विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी की थी, जिसके कारण लोकसभा की कार्यवाही दिन भर में चार बार स्थगित करनी पड़ी। सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगमा किया। तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए विपक्षी सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर पर सदन में चर्चा कराने की मांग की। वहीं देर शाम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से सियासी घमासान तेज हो गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











