
वॉशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)- International News : अपने बेतुके बयानों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं। अब ट्रंप ने कहा कि भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान 5 लड़ाकू विमान मार गिराए थे। उन्होंने यह साफ नहीं किया कि वह किस पक्ष के विमानों की बात कर रहे थे। इस दौरान ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने ट्रेड का इस्तेमाल करके दोनों देशों के बीच युद्धविराम कराया था। ये दोनों ही परमाणु संपन्न देश हैं और एक दूसरे पर हमला कर रहे थे।
अब यह कोई पहली बार नहीं है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐसे दावे किए हों, भारत के लगातार इनकार के बाद भी वे अपने बयान से पीछे नहीं हटे हैं। उन्होंने तो यहां तक कह रखा है कि ट्रेड को हथियार बना उन्होंने जंग रुकवाई। भारत और पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कहा कि ‘हालात लगातार बिगड़ते जा रहे थे, और हमने इसे ट्रेड के जरिए सुलझाया। हमने कहा- अगर तुम लोग हथियारों (और शायद परमाणु हथियारों) का इस्तेमाल करते रहोगे, तो हम कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगे।’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











