
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Rozgaar Mela : देश में आज 47 जगह रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी ने 51000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह लगभग 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्त युवाओं को संबोधित किया। ये भर्तियां केंद्र सरकार के कई प्रमुख मंत्रालयों और विभागों में हुई हैं। इनमें रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय आदि शामिल हैं।
इस मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत के नौजवानों को देश और विदेश हर जगह फायदा मिलेगा। देश का मैनुफेक्चरिंग सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है। बीते सालों में हमने मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया। पीएलआई स्कीम से 11 लाख से अधिक रोजगार के मौके बढ़े। आज करीब 11 लाख करोड़ रुपये की इलेक्ट्रोनिक मैनुफेक्चरिंग की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











