
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Punjab Police News : डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने आज ट्वीट करके अहम जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान में, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब ने पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के संचालक और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा समर्थित हरविंदर रिंदा द्वारा रची गई बड़ी आतंकी साजिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है।
मानवीय खुफिया जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, टीमों ने गुरदासपुर के एक जंगल से भारी मात्रा में आतंकी हार्डवेयर का पता लगाया और उसे बरामद किया, जिसमें दो एके-47 राइफलें, 16 ज़िंदा कारतूस, दो मैगज़ीन और दो पी-86 हैंड ग्रेनेड शामिल थे, जो हरविंदर उर्फ रिंदा के साथियों तक पहुँचने से पहले ही बरामद हो गए। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जाँच से पता चलता है कि बरामद खेप पाकिस्तानी एजेंसियों और हरविंदर उर्फ रिंदा द्वारा पंजाब में कई जगहों पर सार्वजनिक शांति भंग करने के उद्देश्य से हमले करने की एक सुनियोजित योजना के तहत भारत भेजी गई थी।
उन्होंने बताया कि गुरदासपुर के पुराना शाला पुलिस थाने में विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा बरामद हथियारों की खेप में शामिल रिंदा के संचालकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आगे की जांच जारी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











