
वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)- ट्रंप के टैरिफ से खाैफजदा देशों के लिए राहतभरी खबर है। खबर यह है कि व्हाइट हाउस ने घोषणा कर दी है कि टैरिफ की 9 जुलाई की डेडलाइन को आगे खिसकाकर 1 अगस्त कर दिया गया है। व्हाइट हाउस की ओर से एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर भी जारी करेगा। ट्रंप ने 14 देशों को भेजे गए आधिकारिक पत्रों में सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि अगर वे बदले की कार्रवाई के तहत अमेरिका पर टैरिफ (शुल्क) बढ़ाते हैं तो अमेरिका भी उतना ही टैक्स और ज्यादा जोड़ देगा।
उन्होंने साफ तौर पर लिखा, “अगर आपने किसी भी कारण से अपने टैरिफ बढ़ाए तो आपने जितना प्रतिशत बढ़ाया होगा, हम उस पर उतना ही अतिरिक्त टैक्स और जोड़ देंगे।” जब टैरिफ को लेकर ट्रंप से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘हमने सबसे बात की है। अब सबकुछ हो चुका है। मैंने कहा था कि हम कुछ डील्स करेंगे, हम कह रहे हैं कि अमेरिका में आपका स्वागत है अगर आप महानतम और अभी तक के सबसे सफल देश के साथ हिस्सा लेना चाहते हैं। हमारे पास कभी इस तरह से नंबर्स नहीं थे, हमारे पास कभी भी इस तरह की इन्वेस्टमेंट नहीं थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











