
चंडीगढ़ ( वीकैंड रिपोर्ट) – Weather Alert : पंजाब में आज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को भी यही स्थिति रहने की संभावना है। रविवार को हुई बारिश के बाद राज्य में तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस साल मानसून सीजन में पूरे राज्य में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार सुबह तक राज्य में 3.5 एमएम बारिश हुई। उत्तर भारत के राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी सोमवार को अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इन राज्यों में अगले एक हफ्ते तक मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा। हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है। कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां कुछ जगहों पर बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है, जिससे प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











