
घाना (वीकैंड रिपोर्ट) – PM Modi awarded Ghana highest civilian honour : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान राजधानी अक्करा में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति महामा ने दिया। पीएम मोदी ने इस सम्मान को भारत के नागरिकों को समर्पित किया। उन्होंने इसे गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि इसे पाकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
इससे पहले पीएम मोदी ने घाना की सरजमीं पर मिले गर्मजोशी भरे स्वागत को लेकर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रपति का खुद एयरपोर्ट आना, उनके लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। संयुक्त वक्तव्य जारी करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत-घाना मित्रता के केंद्र में हमारे साझे मूल्य, संघर्ष और समावेशी भविष्य को लेकर साझे सपने हैं, जिसने अन्य देशों को भी प्रेरित किया है। उन्होंने घाना को पश्चिम अफ्रीका में एक जीवंत लोकतंत्र और “आशा की किरण” (Beacon of Hope) के रूप में सराहा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











