
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – National News : दिल्ली हाईकोर्ट ने 13 दिसंबर, 2023 को संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में आरोपी नीलम आजाद और महेश कुमावत को जमानत दे दी है, साथ ही कोर्ट ने दोनों को कोई भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने या किसी तरह का इंटरव्यू देने से रोक दिया है। इसके अलावा दोनों को सोशल मीडिया पर इस घटना से संबंधित कुछ भी पोस्ट करने से भी रोक दिया गया है।
आरोपियों को हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 10 बजे संबंधित पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने का भी निर्देश दिया गया है। साल 2001 संसद आतंकवादी हमले की बरसी पर संसद की सुरक्षा में सेंध की एक बड़ी घटना में आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कथित तौर पर कूद गए थे। इसी दौरान कैनिस्टर से पीली गैस छोड़ने के साथ ही नारेबाजी की थी। बाद में कुछ सांसदों ने उन्हें काबू कर लिया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











