
शिमला (वीकैंड रिपोर्टड) – Weather Alert : पंजाब के साथ-साथ पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड इस समय भीषण बारिश की चपेट में हैं। पंजाब में जालंधर समेत कई शहरों में आज सुबह जमकर बारिश हुई। इस कारण कई स्थानों पर जलभराव हो गया। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में लगातार बीते 15 घंटे से बारिश हो रही है। बारिश की वजह से जिले में स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।
चंडीगढ़-मनाली हाईवे भी बंद हो गया है। यहां पर जगह जगह लैंडस्लाइड हुई है। करसोग इलाके में कई जगह बादल फटे हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से हालात गंभीर हैं, कई नदियां उफान पर हैं और सड़कें बंद हो गई हैं। प्रशासन ने लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने, नदी नालों के पास न जाने और पर्यटकों को पर्वतीय इलाकों की यात्रा से बचने की अपील की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











