
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट)- WAR AGAINST DRUGS : पंजाब में युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम के तहत मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राजस्थान पुलिस के सहयोग से पाकिस्तान के तस्कर तनवीर शाह और कनाडा के हैंडलर जोबन क्लेर द्वारा संचालित एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ करते हुए राजस्थान के बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 60.302 किलोग्राम हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है। कार्रवाई के दौरान पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से तस्करों और हवाला ऑपरेटरों समेत कम से कम नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अमृतसर के गांव रामपुरा के गगनदीप सिंह उर्फ गगन , गांव खुरमनियां के जशनप्रीत सिंह उर्फ जशन , गांव बोपाराय बाज के गुरसाहिब सिंह , जम्मू-कश्मीर के गांव कल्याणा के राजीव पंजगोत्रा उर्फ राजवीर , फतेहपुर ब्राह्मणा, जम्मू-कश्मीर के सोमनाथ , सिम्बल कैंप, जम्मू-कश्मीर के पुरुषोत्तम सिंह उर्फ काला , अमृतसर के गांव मूलेचक के कुलविंदर सिंह , जम्मू-कश्मीर के गांव टांडा की रजिंदर कौर के रूप में हुई है। इसके अलावा एक हवाला ऑपरेटर को भी गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी गाैरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह ड्रग कार्टेल पाकिस्तान आधारित तस्कर तनवीर शाह और कनाडा आधारित तस्कर जोबन क्लेर द्वारा स्थानीय किंगपिन गुरसाहिब सिंह की मदद से संचालित किया जा रहा था, जो पहले से ही गोइंदवाल साहिब जेल में बंद है और जेल के अंदर से मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर इस नेटवर्क को लगातार चला रहा था। उन्होंने बताया कि जेल अधिकारियों की मदद से उसका फोन बरामद कर लिया गया है और कनाडा-पाकिस्तान से जुड़े नेटवर्क की गहराई से जांच के लिए उसका प्रोडक्शन वारंट हासिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे-पीछे के सभी संबंधों की जांच की जा रही है।
पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह ऑपरेशन पिछले महीने गुरसाहिब सिंह को छेहर्टा से एक किलोग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार करने के तुरंत बाद शुरू किया गया था। पुलिस आयुक्त ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी कर स्थानीय डिस्ट्रीब्यूशन चैनलों के जरिये राजस्थान के रास्ते पंजाब भेजे जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के तनवीर शाह से जुड़े पांच अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गयी है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











