
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Fire in Delhi : दिल्ली में द्वारका सेक्टर-13 में आज सुबह एक बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कई लोग आनन-फानन में बिल्डिंग से नीचे कूद गए। उनकी हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि फायर ब्रिगेड की टीम को सुबह करीब 10 बजे एमआरवी स्कूल के पास एक बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। दमकल विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद हैं।
Fire in Delhi : आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, और जांच जारी है। स्थानीय प्रशासन ने आसपास के फ्लैट को खाली करवा लिया है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इससे एक दिन पहले उत्तर पूर्व दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में एक मकान में ई-रिक्शा चार्जिंग केंद्र पर आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि श्मशान वाली गली में एक मकान के भूतल पर आग लगी थी, जहां ई-रिक्शा को चार्ज किया जा रहा था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











