
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Corona Case : देशभर में कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनवरी 2025 से अब तक 11 राज्यों में कोरोना से 65 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 58 मौतें पिछले 10 दिनों में हुई हैं। एक हफ्ते से हर दिन औसतन 5-6 लोगों की मौत हो रही है। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 6133 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 1950 मामले केरल में हैं। इसके बाद गुजरात में 822, पश्चिम बंगाल में 693 और दिल्ली में 686 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं।
Corona Case : हर दिन करीब 400 नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्र के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल कर रही है। सभी राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं का पर्याप्त इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











