
Participation of KVK Jalandhar in Agriculture Sankalp Campaign
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : कृषि विज्ञान केंद्र , जालंधर ने कृषि विभाग और केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र के सहयोग से भारत सरकार द्वारा आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों से अवगत कराना, मिट्टी और पानी के परीक्षण को बढ़ावा देना, और किसानों एवं ग्रामीण समुदायों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक बनाना है।
कार्यक्रम की मुख्य बातें
ब्लॉक आदमपुर के विभिन्न स्थानों – खिचीपुर, बुलंदपुर और अजयपाली में तीन शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में विभिन्न गाँवों से 400 से अधिक किसानों और कृषि महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर जालंधर के मुख्य कृषि अधिकारी श्री रणधीर ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों के प्रश्नों के उत्तर दिए और उन्हें खेती की नवीनतम तकनीकों एवं प्रौद्योगिकियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई सरपंचों ने भी भाग लिया।
विशेषज्ञों का योगदान
डॉ. कंचन संधू ने किसानों की आय को दोगुना करने हेतु KVK प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने की जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न जीवनशैली रोगों से जुड़ी आहार जागरूकता पर भी मार्गदर्शन किया। साथ ही मूल्य संवर्धन, खाद्य प्रसंस्करण, किसान उत्पादक संगठन और स्वयं सहायता समूह बनाकर उद्यम शुरू करने के महत्व को भी रेखांकित किया। डॉ. सुप्रीत ने उन्नत कृषि पर जागरूकता सत्र का संचालन किया। डॉ. मुनिंदर सिंह ने चावल की खेती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। डॉ. गुरचरण सिंह ने सरकार की चल रही योजनाओं, मक्का की खेती और सीधे बीज वाली धान की खेती के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------












कार्यक्रम की मुख्य बातें