
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : National News : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में NIA द्वारा गिरफ्तार किए गए सीआरपीएफ के एएसआई मोतीराम जाट मामले में पता लगा है कि इसे 2023 में पहले पाकिस्तानी एजेंटों द्वारा हनीट्रैप में फंसाया गया। आरोप है कि इसके बाद वह पाकिस्तान के लिए काम करने लगा। फिर 2024 में भी यह एक पाकिस्तानी अकाउंट से किसी लड़की के संपर्क में आया। इसके अकाउंट में लाखों रुपयों की कई संदिग्ध ट्रांसफर भी मिली हैं।
National News : इनका पाकिस्तान से कनेक्शन मिलता लग रहा है। NIA के मुताबिक, मोतीराम 2023 से पाकिस्तान के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी डिटेल शेयर कर रहा था। इसके लिए उसे अलग-अलग तरीकों से पैसे भी मिल रहे थे। पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के बाद उसे 6 जून तक NIA की कस्टडी में भेजा गया है। CRPF ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों के साथ सोशल मीडिया एक्टिविटी की बारीकी से जांच के दौरान जवान को प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए पाया गया था। उसे NIA को सौंप दिया गया है। आगे की जांच चल रही है। जवान को 21 मई से नौकरी से हटा दिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











