
Sant Seechewal reprimands National Highway Authority officials
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : राज्य सभा सदस्य और पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर पानी की निकासी के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बनाए जा रहे पुलों के गलत डिज़ाइन पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखकर यह मामला उठाया और राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को इसके प्रति जवाबदेह बनाने की मांग की।
संत सीचेवाल ने आज राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों की खिचाई की जिन्होंने एनएच नंबर 44 पर पुली ड्रेने के लेवल से चार फुट ऊँचा पुली निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि ड्रेने के स्तर से पुली की निकासी चार फुट ऊँची रखने के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

संत सीचेवाल ने एनएच द्वारा आए साइट डायरेक्टर को कड़े शब्दों में फटकार लगाई और कहा कि इतने कुशल इंजीनियर होने के बावजूद ऐसी गलतियां होना शर्मनाक है। उन्होंने बताया कि पुली का डिज़ाइन गलत बनाने के कारण बरसात में पानी लोगों के घरों में घुस जाता है।
मौके पर पहुंचे ड्रेने विभाग पंजाब के अधिकारियों ने संत सीचेवाल को बताया कि विभाग ने पिछले साल सितंबर 2024 से लेकर अब तक नेशनल हाईवे अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को पांच पत्र लिखे हैं, लेकिन किसी का जवाब नहीं मिला। मौके पर मौजूद वार्ड नंबर एक की काउंसलर ने भी राज्य सभा सदस्य संत सीचेवाल से कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। लेकिन एनएचए के अधिकारी उनसे सीधे तौर पर बात तक नहीं करते। उन्होंने इस मामले को हल करवाने की मांग की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











