
Students learnt about Google’s unique tools in the Groups Roadshow
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) CT Group Of Institutions : सी.टी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, नॉर्थ कैंपस, मकसूदां में गूगल डेवलपर ग्रुप्स द्वारा “डेव कम्युनिटी रोडशो: बिल्ड विद ए.आई.” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 120 से अधिक उत्साही छात्रों ने भाग लिया, जिनमें सी.टी. यूनिवर्सिटी, डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी, एल.पी.यू., आई.के.जी.पी.टी.यू., जी.एन.ए. यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी जम्मू, पी.सी.टी.ई. लुधियाना, डी.ए.वी.आई.ई.टी. और अन्य संस्थानों के छात्र शामिल थे।

जी.डी.जी. के विशेषज्ञ वक्ताओं में सिमरप्रीत सिंह, अमनप्रीत कौर, वीर प्रताप सिंह, अश्वनी कुमार, प्रज्वल कुंबार और जशनप्रीत कौर शामिल थे। इन्होंने ए.आई. की बुनियादी अवधारणाओं से लेकर नवीनतम डेवलपमेंट टूल्स तक की जानकारी साझा की।
इस अवसर पर सी.टी. ग्रुप के चेयरमैन, सरदार चरणजीत सिंह चन्नी; कार्यकारी निदेशक, डॉ. नितिन टंडन; और नॉर्थ कैंपस के निदेशक, डॉ. अनुराग शर्मा भी उपस्थित थे।
सरदार चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “सी.टी. ग्रुप को अत्याधुनिक शिक्षा और नवाचार का केंद्र देखकर मुझे बहुत गर्व हो रहा है। इस तरह के आयोजन हमारे छात्रों के भविष्य को आकार देने और उन्हें उद्योग-संबंधित तकनीकों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











