
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Ban On Energy Drinks In Punjab : पंजाब सरकार ने अहम फैसले के तहत राज्य के स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि यह बच्चों की सेहत के लिए हानिकारक है, जो भी स्कूलों में इसकी बिक्री करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा। दरअसल ऐसी ड्रिंक्स में कैफीन व शुगर की मात्रा बहुत अधिक होती है। इसके कई तरह के नकारात्मक प्रभाव है, क्योंकि युवाओं में हार्ट अटैक इसके कारण बढ़ रहे हैं। इसके अलावा पंजाब सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों के 500 मीटर के दायरे में और स्कूल-कॉलेजों की कैंटीन में एनर्जी ड्रिंक की बिक्री पर रोक लगा दी है।
Ban On Energy Drinks In Punjab : इससे पहले पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने इसे लेकर मौखिक आदेश दिए थे। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने तय किया है कि एनर्जी ड्रिंक से होने वाले नुकसानों को लेकर सरकार के द्वारा सर्वे करवाया जाएगा और सर्वे के नतीजों के आधार पर एनर्जी ड्रिंक को पूरे पंजाब में बैन करने पर भी विचार किया जा सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











