दुबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Sports News : टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंच गई है। इस संबंध में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि दुबई का वेन्यू उतना ही न्यूट्रल हमारे लिए भी है, जितना कि बाकी टीमों के लिए। उन्होंने कहा कि दुबई में हमें भी खेले हुए लंबा अरसा हो गया। लास्ट टाइम पता नहीं कौन सा टूर्नामेंट हम यहां खेले थे, हम ऐसा भी कुछ प्लान करके नहीं आए थे कि हमें स्पिन का जाल बुनना है।
Sports News : गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में चार विकेट से मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे पता है कि अनुचित फायदे को लेकर काफी बहस हो रही है, लेकिन कौन सा अनुचित फायदा? सबसे पहली बात तो यह कि हमारे लिए भी यह उतना ही तटस्थ स्थान है जितना बाकी टीमों के लिए। मुझे याद भी नहीं कि इस स्टेडियम पर आखिरी टूर्नामेंट कौन सा खेला था।’ गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि भारतीय टीम को दुबई में खेलने का कोई अनुचित फायदा नहीं मिल रहा है और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यहां पहुंचने के बाद से टीम ने इस मैदान पर कोई अभ्यास सत्र भी नहीं लिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------