
Shameful case in Jalandhar: Father left stunned after watching obscene video of his daughter
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : थाना सदर जमशेर की पुलिस चौकी फतेहपुर (प्रतापपुरा) में पड़ते एक इलाके की रहने वाली 16 साल की नाबालिग युवती से 21 साल के युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने के मामला सामने आया है, जिसे लेकर पुलिस ने आरोपी युवक नवजोत जस्सल निवासी गांव विशेषरपुर जिला जालंधर के खिलाफ थाना सदर में बी.एन.एस. की धारा 64, 4 व पोस्को एक्ट के तहत 9 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।
फतेहपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज सुरिंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि आरोपी युवक नवजोत जस्सल को काबू कर लिया गया है। उसे माननीय अदालत में पेेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासल किया गया है तां कि उससे पूछताछ कर उसका मोबाइल फोन बरामद किया जा सके जिसमें वह नाबालिग युवती की अश्लील वीडियो बनाता था।
ए.एस.आई. सुरिंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी लड़की सरकारी स्कूल में 11वीं कलास में पढ़ती है और इसी के साथ ही वह सरकारी कम्पयूटर सैंटर में कलासें लगाती थी। उसी के साथ एक लड़का नवजोत जस्सल भी कलास लगाता था।
पिता ने बताया कि एक दिन उक्त लड़के ने अपने मोबाइल फोन से उसके व्हाट्सएप नंबर पर उसकी लड़की अश्लील वीडियो भेजी, जिसके बारे में उसने अपनी बेटी से पूछा तो उसने बताया कि नवजोत जस्सल उसे कुछ खिलाने-पिलाने के बहाने अपने साथ कहीं ले जाता था और वहां जाकर उसे कोल्ड ड्रिंक में कोई बेहोशी वाली चीज मिलाकर पिला देने के बाद उससे उसकी मर्जी के खिलाफ जबरन शरीरिक संबंध बनाता था।
जब वह उसका विरोध करती तो वह उसे उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर देने की धमकियां देता था। फतेहपुर चौकी इंचार्ज ने कहा कि एस.आई. मनजीत कौर थाना सदर द्वारा नाबालिग लड़की के माननीय जज साहिब के समक्ष 164 के बयान करवा दिए गए हैं और उसका सिविल अस्पताल से मैडीकल भी करवा दिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











