
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Weather Alert : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को दिल्ली के लिए ‘Orange Alert’ जारी किया है। राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा और विजिबिलिटी कम रही, जिससे उड़ानें और ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश की संभावना जताई है। इससे दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम आदि में ठंड और बढ़ सकती है।
Weather Alert : IMD के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में 16-19 जनवरी के बीच और उत्तराखंड में 15-19 जनवरी के बीच छिटपुट बारिश या बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा, 15-16 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में और 15 जनवरी को पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश की संभावना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











