प्रयागराज (वीकैंड रिपोर्ट): Mahakumbh News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाकुंभ नगर में आकाशवाणी के एफएम रेडियो चैनल का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। योगी ने यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में देश और दुनिया से आने वाले संत और श्रद्धालुओं की सेवा के अवसर को अपना सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि एक साल पहले अयोध्या में 500 सालों का इंतजार खत्म करके रामलला का विराजमान होना और 144 सालों बाद इस तरह के मुहूर्त में महाकुंभ का होना, ये ईश्वर की कृपा है।
सीएम योगी ने कहा कि दुनियाभर से आस्थावान लोग प्रयागराज के महाकुंभ में आ रहे हैं और अगर कोई उनकी आस्था और श्रद्धा को ठेस पहुंचाने के लिए ये कहता है कि साहब यह तो वक्फ की जमीन है। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि हजारों वर्षों की भारत की विरासत का प्रतीक जो आयोजन यहीं पर होता आया है। सीएम योगी ने कहा कि जब किसी तरह की सरकारी सहायता नहीं मिलती थी, तब भी यहीं पर ये आयोजन होता आया है, बगैर किसी निमंत्रण के होता आया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------