नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Weather Alert : देश में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। आज सुबह मध्य प्रदेश और यू.पी. समेत 17 राज्यों में घना कोहरा छाया रहा। इसके चलते कई राज्यों में विजिबिलिटी शून्य हो गई। दिल्ली में कोहरे के कारण 120 उड़ानों में देरी हुई और 4 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इसके साथ ही कई ट्रेनें भी तय समय से देरी से दिल्ली स्टेशन पहुंचीं, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। नोएडा में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शनिवार और रविवार को बर्फबारी हो सकती है। वहीं कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण ज्यादातर जगहों पर पारा माइनस में चल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 11 जनवरी को अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना है। शनिवार को दक्षिणी हरियाणा और राजस्थान में कुछ जगहों पर ओले गिरने की आशंका है। 11 से 13 जनवरी के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश संभावना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------