
फरीदकोट (वीकैंड रिपोर्ट)- Bambiha gang arrested : यहां की स्थानीय पुलिस ने बंबीहा गैंग के ए श्रेणी के गैंगस्टर हरसिमरनजीत उर्फ सिम्मा के दो साथियों को गांव बीड़ सिखां वाला के पास में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। यह दोनों पुलिस को पिछले साल सितंबर में माह में दर्ज संगठित अपराध के एक मामले में वांछित थे और क्षेत्र में लोगों को डरा धमकाकर रंगदारी वसूलने के कार्य मे लिप्त थे। इस संबंध में एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि फरीदकोट पुलिस को इन बदमाशों की सूचना मिली थी।
Bambiha gang arrested : उन्होंने बताया कि हत्या, नशा, चोरी, लूटपाट और असलहा एक्ट के लगभग 26 मामलों में शामिल जिले के गांव बहिबल निवासी गैंगस्टर हरसिमरनजीत उर्फ सिम्मा के दो गुर्गे क्षेत्र में घूम रहे हैं। जिसके चलते सीआईए जैतो और थाना जैतो की टीमों ने बीड़ सिक्खा वाला के नजदीक नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान वे फार्च्यूनर गाड़ी में आते दिखे। जब इन्हें रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसके चलते सरकारी वाहन पर भी तीन फायर लगे और उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की। जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई करते हुए जवाबी फायरिंग की। जिसके चलते दोनों गुर्गे घायल हो गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











