
Meteorological department issued alert due to snowfall in the mountains
पंजाब (वीकैंड रिपोर्ट) Weather alert पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में कोहरे से 3-4 दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद कम है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और चंडीगढ़ के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी। विभाग द्वारा राज्य के 23 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, साथ ही लोगों को इस मौसम में अलर्ट रकने की सलाह दी है। कहा गया है कि जब तक कोई इमरजेंसी न हो, घर से बाहर न निकलें और चेहरा ढक कर रखें।

मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के मुताबिक आज जिला पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, मानसा, रूपनगर, और मोहाली में घने कोहरे और ठंड के लिए यैलो अलर्ट है। वहीं जिला अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मलेरकोटला में ठंडे दिन और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है। बता दें कि इस सर्दी से लोग का प्रभावित होना तय है जिसके चलते मौसम विभाग द्वारा बार-बार चेतावनी जारी की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











