
Life of Saint Bhagwanmayi-Navjeet Bhardwaj
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Religious News मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में सामुहिक निशुल्क दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान सौरभ मल्होत्रा से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन ,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
नववर्ष के प्रथम गुरुवार को मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी जालंधर में हवन यज्ञ का आयोजन
सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने नववर्ष के पहले वीरवार दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित मां भक्तों को मां बगलामुखी के चरणों से जोड़ते हुए शुभकामनाओं सहित अमृत प्रवचनों से निहाल करते हुए कहते है कि वास्तविक संत और भगवान में कोई भेद नहीं होता और संत के माध्यम से भगवान ही सारा कर्म करते हैं। संत के माध्यम से भगवान ही बोलते हैं। इसलिए जब हम किसी महापुरुष की वाणी का श्रवण करते हैं तो वह हमारे अंत:करण पर काफी प्रभाव डालता है। ऐसा प्रभाव माया मोह में फंसे व्यक्तियों के कथन का नहीं पड़ता। इसलिए कहा जाता है कि संत-महापुरुषों के वचनों को बार-बार सुनना चाहिए। हमारे अंत:करण की प्रवृत्ति लगातार बदलती रहती है। पता नहीं किस क्षण संत की कौन सी बात हृदय को लग जाए और हम अपने कल्याण के लिए संकल्पित होकर जीवन भक्ति पथ की ओर मोड़ लें।

नवजीत भारद्वाज जी मां भक्तों को संतों के बारे में बड़ी बारीकी से समझाते हुए कहते है कि जब हम संत के सान्निध्य में जाते हैं, तो उनकी दिव्यता का हम पर ऐसा प्रभाव पड़ता है कि हमारे हृदय में संसार के प्रति वैराग्य और भगवान के प्रति अनुराग, लगाव, प्रेम सहज उत्पन्न होने लगता है। संत का जीवन भगवानमय होता है। लेकिन एक बात अवश्य ध्यान में रखनी चाहिए कि यह प्रभाव सब पर एक समान नहीं पड़ेगा। क्योंकि सबके हृदय की शुद्धि की मात्रा अलग-अलग होती है। जिसका अंत:करण जितना अधिक शुद्ध होता है, उस पर संत के सान्निध्य का असर उतना शीघ्र होता है। जिस व्यक्ति का अंत:करण पूरी तरह शुद्ध है, वह संत के दर्शन करके ही उनके शरणागत हो जाएगा।

हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------












नववर्ष के प्रथम गुरुवार को मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी जालंधर में हवन यज्ञ का आयोजन