
Congress leader’s wife robbed, robbers abscond with mobile
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News महानगर के अर्बन स्टेट फेस-1 में एक्टिवा सवार दो लुटेरे यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान लक्की संधू की पत्नी से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। लूट की वारदात के बाद गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो एक्टिवा सवार कैद हो गए। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक एक्टिवा सवार दो युवक गली में आए। एक उतरकर गली के दूसरे पर मोड़ पर चला गया और फिर भागता हुआ एक्टिवा पर साथी समेत फरार हो गया।
इतने में पीछे से महिला उन्हें पकड़ने के लिए पीछे भागी, लेकिन लुटेरे फरार हो चुके थे। थाना-7 की पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए हैं। आरोपियों को ढूंढने के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इस बारे में लक्की संधूू ने बताया कि शुक्रवार रात को 9 बजे के करीब उनकी पत्नी लॉरेंस संधू व बहन पुष्पिंदर कौर उनकी भांजी के साथ बाहर से कार में आए थे।
Jalandhar News
जैसे ही वे कार से उतरकर घर में जाने लगे तो एक्टिवा सवार दो युवक आ गए। इनमें से एक युवक तेजधार हथियार से धमका कर उनकी साढ़े 3 साल की भांजी को किडनैप करने की कोशिश करने लगा। बच्ची को बचाने के लिए पत्नी ने उसे कस कर पकड़ लिया। इस दौरान उनका आई-फोन गिर गया, जिसे उठाकर लुटेरे फरार हो गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











