नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– EPFO News EPFO के 7 करोड़ एक्टिव सब्सक्राइबर्स के लिए राहत की खबर है। अब ईपीएफ सदस्यों को उनके प्रॉविडेंट फंड में जमा पैसे पर क्लेम सेटलमेंट के दौरान ज्यादा ब्याज मिलेगा। ईपीएफओ ने ईपीएफ क्लेम सेटलमेंट में ब्याज के भुगतान करने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, साथ ही ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स के प्रॉविडेंट फंड क्लेम के सेटलमेंट को भी तेजी से प्रोसेस किया जा सकेगा।
ईपीएफ स्कीम के मौजूदा प्रावधानों के मुताबिक, महीने की 24 तारीख तक के क्लेम सेटलमेंट के दावे के लिए, ब्याज का भुगतान केवल पिछले महीने के अंत तक ही करने का प्रावधान था. लेकिन नए नियमों के तहत ईपीएफ सदस्यों को उनके प्रॉविडेंट फंड पर दिए जाने वाले ब्याज का भुगतान क्लेम के सेटलमेंट की तारीख तक की जाएगी।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) योजना के तहत यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करने का समय बढ़ा दिया है। UAN को आधार से जोड़ने के लिए अब 15 जनवरी 2025 अंतिम तिथि है। यह अवधि पहले 30 नवंबर 2024 को थी, लेकिन फिर 15 दिसंबर 2024 तक बढ़ाई गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------