जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- New Year Celebration नया साल आने वाला है और लोग पहाड़ों पर जाने का मन बना चुके हैं।ज्यादातर लोग न्यू ईयर पर शिमला, मनाली, कुल्लू, मसूरी जाना पसंद करते हैं। दरअसल लोगों ने बर्फबारी का आनंद उठाना पड़ता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 27 और 28 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से बर्फबारी होने की संभावना है। यह बर्फबारी खासतौर पर राज्य के उच्च पर्वतीय व मध्यवर्ती इलाकों में देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक शिमला और मनाली में भी बर्फ गिरने का अनुमान है। साथ ही राज्य के ऊंचे इलाकों कुल्लू, रोहतांग पास, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भी बर्फबारी की संभावना जताई गई है. साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है। आज कांगड़ा जनपद में काले घने बादल छाए हुए हैं. बादलों की आगोश में समूची धौलाधार और धर्मशाला समाया हुआ है. एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी के आसार लग रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------