नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Bomb Squad : द्वारका सेक्टर 23 में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को निशाना बनाकर बम की धमकी से शुक्रवार को हड़कंप मच गया। यह धमकी ईमेल के ज़रिए मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने ईमेल के बारे में दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को सूचित किया। छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत स्कूल परिसर में तलाशी अभियान शुरू किया गया।
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिनमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी मिली है। जिसमें डीपीएस, एमिटी, मदर मैरी स्कूल समेत कई बड़े स्कूल शामिल हैं। बम की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग का दस्ता भी मौके पर पहुंचा। स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया गया। बताया जा रहा है कि अभी तक कुछ नहीं मिला है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------